kanpur teacher : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शिक्षक (teacher ) को एक बच्चे पर इतना गुसा आ गया कि उसने उसके हाथ पर ड्रिल मशीन (drill machine) चला दी. बच्चे के चिल्लाने के बाद किसी अन्य छात्र ने ड्रिल मशीन का स्विच ऑफ कर दिया.
दरअसल ये पूरा मामला कानपूर के एक प्राइमरी स्कूल (primary school) का है. इस स्कूल के एक शिक्षक ने अपनी क्लॉस के एक बच्चे विवान को 2 का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा. जब बच्चा पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मास्टर जी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने ड्रिल मशीन उठाई और सीधे बच्चे के हाथ पर चला दी. बच्चे की चीख सुनकर वहीं उपस्थित एक अन्य छात्र ने मशीन का स्विच ऑफ कर दिया जिससे बच्चे की जान बाल- बाल बची. भले ही बच्चा मामूली रूप से घायल हुआ लेकिन शिक्षक की करतूत से पूरे विद्यालय में दहशत का माहौल है.
शिवपाल यादव का दावा, चुपके-चुपके सपा के लिए वोट मांग रहे योगी के मंत्री
बता दें कि सीसामऊ निवासी शिव कुमार और बेबी का 11 वर्षीय विवान उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर में 5वीं कक्षा का छात्र है. विवान ने बताया कि उसके शिक्षक ने उसे 2 को पहाड़ा सुनाने को कहा था. पहाड़ा नहीं सुनाये जाने पर शिक्षक ने उसके हाथ पर ड्रिल मशीन चलाने की कोशिश की.
इस पूरे मामले की जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पूछताछ के बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी टीचर को ससपेंड करने की बात कही.
PM Modi Teacher Death: PM मोदी ने किया अपने शिक्षक को याद, शेयर किया भावुक कर देने वाला वीडियो