बिहार के समस्तीपुर (Samastipur, Bihar) में पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University) में छात्रों ने जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की. ये हंगामा एक छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद शुरू हुआ. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क पड़ा. छात्रों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस (University Campus) और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की.
बतादें कि बाइक सवार छात्र अखिल साहू (Akhil Sahu Death) की अनियंत्रित पिकअप से टक्कर हो गई थी. इस हादसे में छात्र को सिर में गंभीर चोट आई. घायल अखिल को इलाज के लिए विश्वविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद छात्रों ने शव के साथ हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय अस्पताल में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण अखिल की मौत हो गई. उसे बिना ऑक्सीजन के ही प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिए छात्र को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)ले जाना पड़ा. मृतक छात्र राजस्थान का रहने वाला था.
पुलिस ने की फायरिंग
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्रों का हंगामा जारी रहा. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस पर गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. आगजनी और उत्पात मचा रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और फायरिंग करनी पड़ी.