Kota : कोचिंग के गढ़ कोटा में एक और छात्रा ने अपनी जान देने की कोशिश की है. 17 साल की ये छात्रा 12वीं में पढ़ती है और लैंडमार्ग पैराडाइज में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को छात्रा ने पहले अपनी कलाई की नस काट ली और फिर भी गुस्सा कम नहीं हुआ तो पंखे में फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. गनीमत ये रही कि उसकी मां ने उसे देख लिया और नजदीक के अस्पताल में ले गई. दरअसल पश्चिम बंगाल की इस छात्रा की मां दो दिन पहले ही बेटी से मिलने कोटा पहुंची है.
कोटा में छात्रों में सुसाइड का मामला लगातार बढ़ रहा है. 2024 के दो महीने भी नहीं हुए हैं और अब तक 5 स्टूडेंट्स ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली और 6 स्टूडेंट्स सुसाइड करने की कोशिश की. ये सभी स्टूडेंट्स नीट या जेईई की तैयारी कर रहे थे
Uttar Pradesh सरकार का बड़ा फैसला, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द