बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) जे पी नड्डा (JP Nadda) को शनिवार को बिहार (Bihar) में छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, जेपी नड्डा बिहार दौरे पर पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) पहुंचे थे. इस दौरान नाराज छात्र कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जेपी नड्डा पटना यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं. यही वजह थी कि वह कुछ समय के लिए यहां रुके थे. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाते हुए नड्डा को कॉलेज परिसर से सुरक्षित बाहर निकला. पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढें: CWG 2022: वेटलिफ्टिंग से आई भारत के लिए दोहरी खुशी, गुरुराजा पुजारी ने किया ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा
वामपंथी छात्र संगठन‘आइसा’ के सदस्यों ने किया विरोध
बता दें कि विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं में से ज्यादातर वामपंथी छात्र संगठन‘आइसा’ के सदस्य थे. प्रदर्शनकारी छात्र कार्यकर्ता राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की निंदा करने वाली और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने की मांग वाली तख्तियां ली हुई थीं और उन्होंने 'जेपी नड्डा वापस जाओ' के नारे लगाए.
दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए पटना पहुंचे थे नड्डा
गौरतलब है कि नड्डा हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती वर्ष पटना में बिताए हैं. नड्डा पार्टी के सात मोर्चों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए पटना शहर में थे, जो रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के साथ समाप्त होगा.