बिहार (Bihar) के भागलपुर जिले (Bhagalpur) में दो गुटों के बीच हुई हुई गोलीबारी (Firing) में एक छात्र की मौत होने से हड़कंप मचा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो गुटों में मारपीट और फायरिंग के दौरान बीएड का ये छात्र आशीष (Ashish) छत के ऊपर से वीडियो (Video) बना रहा था कि तभी उसपर लड़ाई कर रहे लोगों ने गोली चला दी जो उसके सीने में जा लगी.
गोली लगने के बाद आशीष को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का पूरा वीडियो CCTV में कैद हुआ जिसके आधार पर पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में जुटी है. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.