आपने अक्सर ही बच्चों को मुश्किलें उठाकर स्कूल जाने की कहानियों को सुना होगा. भारत के अलग अलग हिस्सों से ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं. हम ऐसी खबरों पर छात्रों की पीठ थपथपाते हैं, तो सरकार की आलोचना भी करते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो असम ( Assam ) से सामने आया है.
ये भी देखें- Latest Hindi News: देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक नजर में
असम के नलबाड़ी जिले ( Assam Nalbari district ) में बच्चे एक नदी को हर रोज नाव से पार करते हैं. वह भी खुद चलाकर. स्कूल जाने के लिए बच्चे हर सुबह खुद ही इस नदी को पार करते हैं. ये नदी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है.
समाचार एजेंसी ANI पर सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्चा जहां नाव को चला रहा है, बाकी बच्चे उसपर बैठे हुए हैं. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नदी में कभी भी उनकी जान खतरे में पड़ सकती है.
ये भी देखें- Caste Census: बिहार में जातिगत जनगणना का रास्ता साफ, सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पास