केरल ( Kerala ) में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग त्रिवेंद्रम ( CET ) के छात्र-छात्राओं ने नैतिकता का पाठ पढ़ाने वालों को करारा जवाब दिया है. 'मोरल पुलिसिंग' ( Moral policing ) का अनोखे अंदाज में विरोध करते हुए छात्र-छात्राओं ने फोटो खिंचवाई और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Kejriwal Vs LG: 'हम भगत सिंह के भक्त 'सावरकर की औलाद' से नहीं डरते',CBI जांच सिफारिश पर केजरीवाल का जवाब
असल में केरल में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग त्रिवेंद्रम (CET ) के पास एक बस स्टॉप है. जहां लड़के-लड़कियां अक्सर साथ बैठते थे. लेकिन इनका एक साथ बैठना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा था. इसलिए लोगों ने बस स्टैंड पर लगे बेंच को तीन अलग-अलग हिस्सों में काट दिया. ताकि कॉलेज के लड़के और लड़कियां वहां आकर एक साथ न बैठ सकें. इसके जवाब में कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राओं ने बस स्टॉप की बेंच पर एक-दूसरे की गोद में बैठकर फोटो खिंचवाई और उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) कर दिया. ऐसा कर छात्र-छात्राओं ने साफ कर दिया कि हम अपने तरीके से जीने के लिए आजाद हैं. इसमें किसी को दखल देने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें : USA News: अमेरिका में चलती Train में लगी आग, जान बचाने नदी में कूद गई महिला
छात्रों का कहना है कि वे कई वर्षों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं. एक साथ बैठने पर उन्हें स्थानीय लोगों के अभद्र टिप्पणियों (Abusive Comments) का सामना करना पड़ता है. उधर छात्र-छात्राओं की फोटो वायरल होने के बाद तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के मेयर (Mayor) मौके पर पहुंचे और बस स्टॉप पर बैठने के लैंगिक रूप से न्यूट्रल सिस्टम (Neutral System) करने का वादा किया. साथ ही उन्होंने बेंच को तीन हिस्सों में काटने को गलत करार दिया. महापौर ने दो टूक कहा कि केरल में लड़के-लड़कियों के साथ बैठने पर कोई रोक नहीं है. जो लोग रोक को सही मानते हैं, वे पुराने जमाने में जी रहे हैं. वे अब भी नहीं समझते हैं कि समय बदल गया है.