दिवाली (diwali) पर माता लक्ष्मी(mata lakshmi) के साथ ही भगवान गणेश, कुबेर और माता सरस्वती की पूजा की जाती है. दिवाली पर बहुत से लोग अपने घरों में माता लक्ष्मी की नई फोटो या मूर्ति (Sculpture)लेकर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आपको घर में माता लक्ष्मी की कैसी मूर्ति या फोटो लानी चाहिए? दिवाली के मौके पर आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी की किस तरह की मूर्ति घर में रखनी चाहिए.
ये भी देखे : सरयू तट पर स्वर्गलोक सा नजारा, PM मोदी बोले- दीप से दिवाली तक, यही भारत का दर्शन
आशीर्वाद मुद्रा में लगानी चाहिए माता लक्ष्मी की फोटो
वास्तु (Architectural)के मुताबिक, घर पर माता लक्ष्मी की फोटो हमेशा आशीर्वाद मुद्रा में लगानी चाहिए. इस तरह की फोटो लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी (positive energy)आती है. इससे पूरे परिवार पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके अलावा आप घर में माता की ऐसी फोटो भी लगा सकते हैं जिसमें उनके हाथों से धनवर्षा हो रही हो. इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.घर में माता लक्ष्मी की ऐसी फोटो नहीं लगानी चाहिए जिसमें वह रौद्र रूप (fierce form)में दिखाई दे रही हों या अशुरों का संहार कर रही हों.
ये भी पढ़े :दिवाली पर पटाखे फोड़ने का समय, किस राज्य में क्या हैं रूल?