Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा (communal violence) पर भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में सुदर्शन न्यूज (Sudarshan news) चैनल के एक संपादक को गिरफ्तार किया गया है.
टीवी चैनल ने अपने रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार की गिरफ्तारी को “मीडिया की आज़ादी पर हमला” बताया है. चैनल ने शुरू में आरोप लगाया कि मुकेश कुमार का कुछ “गुंडों ने अपहरण” कर लिया. हालांकि बाद में पता चला कि उन्हें साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: डीयू में इतिहास के सिलेबस से हटा “Brahmanization” शब्द, “असमानता” का चैप्टर भी हटा
पुलिस ने बताया कि संपादक मुकेश कुमार ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि एक विदेशी मीडिया हाउस गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को फोन करके उन्हें सांप्रदायिक हिंसा मामले में हिंदुओं पर ऐक्शन लेने के दबाव बना रहा था.
गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके मुकेश कुमार के आरोपों को बेबुनियाद, गलत और गुमराह करने वाला बताया. संपादक पर आईटी एक्ट और अन्य प्रांसगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
मुकेश कुमार ने अपनी 8 अगस्त की पोस्ट में लिखा था, “अल जज़ीरा न्यूज चैनल गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर को कॉल करके उन पर हिंदुओं के खिलाफ ऐक्शन लेने का दबाव बना रहा है.”
नूंह में बृजमंडल शोभायात्रा के दौरान 31 जुलाई को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. नूंह से शुरू हुई यह हिंसा गुरुग्राम समेत हरियाणा के कई अन्य इलाकों में भी फैल गई थी.
हालात की गंभीरता और तनाव को देखते हुए नूंह में अब भी इंटरनेट पर रोक है जो 13 अगस्त तक जारी रहेगी.