ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में दिल्ली (Delhi) के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की सेल से छापेमारी के दौरान लग्जरी सामान (Luxury goods) मिलने की खबर है. छापेमारी के दौरान सुकेश की सेल से जो सामान मिले, उसे देख अधिकारी भी हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि उसके पास से 1.5 लाख रुपये की चप्पल और 80 हजार रुपये के 2 जींस बरामद हुए. इतना ही नहीं छापेमारी के दौरान सुकेश जेल अधिकारियों के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगा. खबर के मुताबिक ये छापेमारी जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने CRPF जवानों के साथ की.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: लड़ते-लड़ते अचानक बालकनी से रेलिंग तोड़कर नीचे गिरे पति-पत्नी
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सुकेश को 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था. पहले उसे तिहाड़ जेल में रखा गया, लेकिन उसने अधिकारियों को रिश्वत देकर जेल की कोठरी को अय्याशी का अड्डा बना लिया था. इसके बाद उसे मंडोली जेल में शिफ्ट कर दिया गया.