रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे ने जम्मू तवी-वाराणसी (jammutawi to varanasi) और चंडीगढ़ से सांतरागाछी (chandigarh to santragachi) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसमें जम्मू-तवी से वाराणसी (04662) के बीच 26 मई और चंडीगढ़ से सांतरागाछी (04528) के बीच 25 मई से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा.
जम्मू तवी-वाराणसी (04662 ) स्पेशल ट्रेन 26 मई को जम्मू तवी से रात्रि 11:20 बजे चलकर अगले दिन रात के 10:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में वाराणसी- जम्मू तवी (04661) स्पेशल ट्रेन 28 मई को वाराणसी से सुबह 7:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और जनरल कैटगरी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
वहीं, दूसरी ट्रेन चंडीगढ़ से सांतरागाछी ( 04528) के लिए 25 मई को चलेगी. चंडीगढ़ - सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 25 मई को चंडीगढ़ से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन सुबह 8:30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में अम्बाला कैंट,यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, नेताजी सुभाष चंद बोस जंक्शन गोमोह , पुरुलिया , टाटानगर(tatanagar), तथा खड़गपुर जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी.