Jammu and Kashmir: जम्मू के सुंजवां इलाके में सीआईएसएफ (CISF) के जवानों पर हुए आतंकी हमले (terrorist attack का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) सामने आया है. यह वीडियो शुक्रवार सुबह का है. इस वीडियो को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. चौराहे पर एक बाइक दिखती है. फिर CISF की बस (CISF bus) आने की आवाजें आती है, इसी दौरान गाड़ी पर आतंकी हमला कर देते हैं. पहले गोलियों से निशाना साधा गया और फिर ग्रेनेड से हमला किया गया. आग की चिंगारियां और धुएं का गुबार दिखने लगा. सीआईएसएफ की गाड़ी के पास चारों तरफ धुंआ-धुंआ नजर आता है.
बता दें कि जम्मू के चड्ढा कैंप के पास आतंकियों ने बस पर तब हमला किया, जब सुबह करीब सवा 4 बजे सीआईएसएफ के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही थी. इस हमले में सीआईएसएफ के एएसआई एस पी पाटिल शहीद हो गए, जबकि दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सीआईएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को भागने पर मजबूर कर दिया. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया.
ये भी पढ़ें: PM के दौरे से पहले श्रीनगर में बड़ी घटना, आतंकियों ने 2 मजदूरों को मारी गोली