Supertech Twin Tower Test Blast: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) सेक्टर 93A के सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने के लिए रविवार को टेस्ट ब्लॉस्ट किया गया. टेस्ट ब्लास्ट के बाद बताया जा रहा है कि देश में पहली बार 102 मीटर ऊंचे टावर (Twin Tower) को जमींदोज करने में सिर्फ 3 सेकेंड का वक्त लगेगा. हालांकि इस टेस्ट ब्लास्ट की रिपोर्ट आने में तकरीबन एक हफ्ते के वक्त लगेगा. इस रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि 22 तारीख को होने वाले विस्फोट में कितना विस्फोटक लगेगा.
ये भी पढें: 'लाउडस्पीकर' पर आमने-सामने चाचा-भतीजे, शिवसेना भवन पर MNS ने बजाई हनुमान चालीसा
ट्रायल ब्लास्ट के दौरान आसपास के रिहाइशी इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए. टावर की सामने वाली सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक किया गया और आपात हालात से निपटने के लिए दमकल गाड़ियों और एंबुलेंस का बंदोबस्त किया हुआ था. बता दें कि सुपरटेक ट्विन टावर को 22 मई ध्वस्त किया जाना है. गौरतलब है कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के 93ए में स्थित सूपरटेक ट्विन टावर गिराने के आदेश दिए थे. इन टावर्स को बनाने के लिए ज़रूरी दूरी के नियम का पालन नहीं किया गया था.