देश में पहली बार 102 मीटर ऊंचे टावर(Twin Tower) को कुछ इसी तरह गिराया जाएगा. नोएडा (Noida) के सेक्टर 93 A स्थित ट्विन टावर(Supertech Twin Tower) की बिल्डिंग 9 सेकेंड में ध्वस्त हो जाएगी. 100 मीटर दूर से रिमोट दबाकर इसे ध्वस्त किए जाएगा. इस बिल्डिंग को गिराने की तैयारियां तेजी से चल रही है.
बिल्डिंग (Building) के गिरने के बाद यहां की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी.. बिल्डिंग के जमींदोज होने के बाद इसके आसपास का 30 मीटर का एरिया धूल से भर जाएगा. ये नजारा 10 मिनट तक दिखाई देगा. 22 मई को इस बिल्डिंग को गिराने की योजना है.
इस बिल्डिंग के गिरने का असर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे (Noida greater noida Expreesway) पर भी पड़ेगा. आधे घंटे तक इसे बंद रखा जाएगा. इसे गिराने से पहले इस महीने के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में ट्रायल ब्लास्ट किया जाएगा. पिछले 22 दिन से ट्विन टावर में करीब 300 मजदूर अलग-अलग तल पर तोड़फोड़ के काम में लगे हुए हैं.