झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारी के दौरान मौजूदा विधायक सरयू राय और झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास (Raghubar Das) गुट के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. ये विवाद दोनों गुटों के बीच में एक ही जगह पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मारपीट पुलिस की मौजूदगी में हुई जहां दोनों गुटों ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. यही नहीं दोनों ही गुटों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे, कुर्सियों और टेंट की पाइप से वार करने में कोई संकोच नहीं किया.
ये भी देखे :Uniform Civil Code पर गुजरात ने बनाई कमेटी, विधानसभा चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला
दोनों गुटों में जमकर हुई मारपीट
घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद प्रशासन ने सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर में ताला लगा दिया और कार्यक्रम नहीं कराने की घोषणा कर दी. सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर परिसर में 2002 से ही रघुवर दास और उनके समर्थकों का वर्चस्व रहा है. जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय(Saryu Rai) के विधायक बनने के बाद सूर्य मंदिर कमेटी दो पक्षों में बंट गई और आज की मारपीट इसी बंटवारे का नतीजा मानी जा रही है. हालांकि इस मारपीट के बावजूद शनिवार को रघुबर दास मंदिर पहुंचे और वहां पर छठ व्रतियों के बीच फल, पूजन सामग्री का वितरण किया.
ये भी पढ़े :Vande bharat accident: मवेशी से फिर टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, टूट गया अगला हिस्सा