देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड (CJI Chandrachud) ने कहा है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसलों की कॉपी हिंदी (Hindi) सहित देश की हर भाषा (Indian languages) में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले लोगों को भी कोर्ट के फैसलों की जानकारी मिल सके.सीजेआई चंद्रचूड ने शनिवार को बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा (बीसीएमजी) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की.
Joshimath cracks: दरार वाली इमारतों की संख्या बढ़कर 863 हुई, गिराने की काम शुरू
उन्होंने कहा कि देश के अंतिम व्यक्ति को सस्ते में और तेजी से न्याय मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, क्योंकि जब तक हमारे देश का नागरिक जिस भाषा को समझता है उसे उस भाषा में अदालत के फैसलों की जानकारी नहीं मिलेगी, तब तक न्याय व्यवस्था की सार्थकता साबित नहीं होगी. इस दौरान सीजेआई ने न्यायालय की कार्यवाही के सीधे प्रसारण पर जोर दिया. उन्होने कहा कि न्यायालय कागजरहित होकर टेकनोफ्रेंडली हो ये उनका मिशन है.