सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के वकील विनीत जिंदल (vineet jindal) को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके घर से एक धमकी भरा पर्चा मिला है, जिसमें लिखा गया है कि अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल (vineet jindal) तेरा भी करेंगे सर तन से जुदा. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी हैं कि ये चिट्ठी किसने और क्यों भेजी है? सीसीटीवी फुटेज में भी अज्ञात शख्श की पहचान नहीं हो पाई है. धमकी भरी चिट्ठी मिलते ही वकील विनीत जिंदल (vineet jindal) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police)को तलब करतें हुए लिखा है कि "आज जिहादियों ने मेरा भी सर तन से जुदा करने की धमकी दी. ये खत मेरे घर पर भेजा गया है. मेरे और मेरे परिवार की जान को खतरा है ये बात पहले ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मान चुकी है."
इसके बाद जिंदल ने एक और ट्वीट कर अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस के एक्शन पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा कि तन से सर जुदा” करने की धमकी और jt.CP स्पेशल सेल के ऑर्डर के बाद भी, मेरे और मेरे परिवार को कोई सुरक्षा नहीं दी गई . मैं दो दिनों से सोया नहीं हूं क्योंकि अपनी और परिवार सुरक्षा खुद करनी है.
दरअसल, विनीत ने पिछले दिनों हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए अजमेर दरगाह से जुड़े सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसके बाद कार्रवाई भी हुई थी.
ये भी देखें : 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान पर बोले अधीर रंजन...'जुबान फिसल गई, चाहे तो फांसी दे दो'
वकील विनीत जिंदल (vineet jindal) को इससे पहले भी कई बार विदेशी नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी मिली हैं. फिलहाल पुलिस ने धमकी भरी लेटर मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. साथ ही पहले मिली धमकियों को लेकर भी जांच की जा रही है.