Supriya Shrinate On Kangana Ranaut: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंडी से बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी भारी पड़ती नजर आ रही है. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. हालांकि विवाद होने पर सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट डिलीट कर दिया लेकिन बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित करने की मांग की है. बीजेपी नेताओं ने स्क्रीन शॉट लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से पूछा है कि कब आप सुप्रिया श्रीनेत को बर्खास्त करेंगे?
कंगना ने सुप्रिया की पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए एक्स पर लिखा, ''प्रिय सुप्रिया जी, मैंने एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में हर तरह की महिल किरदार निभाए हैं। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में राक्षस तक। रज्जो में एक प्रॉस्टिट्यूट से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेत्री तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा रखने से ऊपर उठना चाहिए। साथ ही, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को लेकर इस प्रकार के अपशब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार होती है.