Surat News: गुजरात के सूरत में दिल्ली के कंझावला जैसी घटना हुई है. यहां एक कार ने बाइक पर जा रहे दंपति को टक्कर मार दी. पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि पति कार के नीचे आ गया. कार से पति को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पीछे से आ रहे एक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर पुलिस तक पहुंचा दिया. मामला सूरत के पलसाना के तांतीथैया गांव के पास का है
पुलिस को वीडियो के जरिए कार के नंबर का पता चल गया है और वह आगे की कार्रवाई कर रही है. बाइक सवार पति-पत्नी की पहचान सागर पाटिल और अश्विनी के तौर पर हुई है. पति सागर की लाश घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर बुरी हालत में मिली.
सागर पाटिल की पत्नी अश्विनी मकर संक्रांति के अवसर पर अपनी मौसी के घर बगुमरा गांव गई थी. इसके बाद बुधवार को सागर उसे लेने पहुंचा था. रात करीब 10 बजे बाइक से दोनों सूरत आ रहे थे, तभी अचानक से पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी.