Gyanvapi मस्जिद में सर्वे का काम 80 फीसदी पूरा, 'हिंदू पक्ष ने कहा, हमारा दावा मजबूत हुआ'

Updated : May 15, 2022 18:43
|
Editorji News Desk

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Alllahabaad High Court) के आदेश के बाद रविवार यानी 15 मई को ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में लगातार दूसरे दिन सर्वे हुआ. सर्वे में क्या मिला, ये जानने की जिज्ञासा हर किसी को है. कोर्ट की ओर से गोपनीयता को लेकर सख्त हिदायत की वजह से कोई भी पक्ष इसे लेकर सीधे कुछ बताने से बचने की कोशिश कर रहा है लेकिन हिंदू पक्ष ने ये दावा जरूर किया है कि सर्वे में जो मिल रहा है, वो उनके पक्ष में है.

ये भी पढ़ें: बिल्डिंग का मालिक मनीष लकड़ा गिरफ्तार, हादसे में 27 लोगों की गई थी जान 

हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने सर्वे के बाद कहा है कि हमारा दावा और मजबूत हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि सर्वे अभी पूरा खत्म नहीं हुआ है. हरिशंकर जैन और सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर रहे दूसरे वकीलों ने कहा है कि सर्वे 16 मई को भी जारी रहेगा. फिलहाल अभी करीब 80 फीसदी सर्वे ही पूरा हुआ है. वकीलों के मुताबिक करीब 20 फीसदी सर्वे अभी बचा हुआ है जिसे पूरा करने के लिए 16 मई के दिन भी टीम पहुंचेगी.

ज्ञानवापी में दूसरे दिन कहां-कहां हुआ सर्वे?
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दूसरे दिन रविवार को गुंबदों और दीवारों का सर्वे किया गया. सर्वे करने पहुंची टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद की पश्चिमी दीवार का सर्वे किया. इसके साथ ही मस्जिद परिसर में स्थित कमरों का भी सर्वे किया गया. सर्वे टीम को एक नए कमरे के संबंध में भी जानकारी मिली जिसमें मलबा भरा हुआ है. पहले दिन 14 मई को तहखाने का सर्वे किया गया था. बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद 6 मई को सर्वे शुरू हुआ था.

6 मई को सर्वे के पहले दिन श्रृंगार गौरी का सर्वे हुआ. इसके बाद जब सर्वे टीम ज्ञानवापी मस्जिद में जाने लगी, तब हंगामा हो गया था. मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में याचिका दायर कर एडवोकेट कमिश्नर बदलने की मांग की थी. कोर्ट ने अजय मिश्रा को ही एडवोकेट कमिश्नर बनाए रखा लेकिन उनके साथ दो सहायक लगा दिए. कोर्ट के इस फैसले के बाद 14 मई को सर्वे हुआ था.

GyanvapiVaranasiSurvey work in Gyanvapi Masjid

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?