बिहार में शराब पर पूर्ण रूप से बैन (Liquor Ban In Bihar) है. बावजूद इसके प्रदेश में जहरीली शराब से मरने वालों की खबरें आए दिन सामने आती रहती है. इसी क्रम में वैशाली (Vaishali) में राघोपुर के वीरपुर गांव (Veerpur village) में तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई है. जबकी दो लोगों की हालत गंभीर हैं. जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात गांव में 5 लोगों ने शराब पी थी और अगले सुबह से ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी.
VIRAL VIDEO: हेलो, दीपक जी! मैं स्मृति ईरानी बोल रही हूं...और लेखपाल ने मंत्री का फोन काट दिया
डिप्टी सीएम के विधानसभा क्षेत्र का मामला
इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीण भले ही जहरीली शराब से मौत की आशंका जता रहे हैं, लेकिन अभी पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. ये पूरा मामला डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के विधानसभा क्षेत्र का है. ऐसे में प्रशासन तुरंत ही हरकत में आ गया. वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर सरकार और प्रशासन के शराबबंदी को लेकर दावों पर सवाल उठने लगे हैं.
CM Nitish का सुशील मोदी पर तंज ,कहा- कहिए महागठबंधन सरकार गिरा दें ताकि दिल्ली वाले उनसे खुश हो जाएं