झारखंड की रांची पुलिस (Jharkhand Police) ने बीजेपी से निलंबित नेता और पूर्व IAS अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा (Suspended BJP Leader Seema Patra) को गिरफ्तार कर लिया है. सीमा पात्रा पर अपनी डोमेस्टिक हेल्पर सुनीता (Domestic Helper Sunita) को टॉर्चर और बंधक बनाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि पिछले 4 सालों से अपने घर काम करने वाली सुनीता के साथ सीमा मारपीट करती थी और उसे बंधक बनाकर रखती थी. पुलिस ने 22 अगस्त (August 22) को सीमा पात्रा के घर से सुनीता को रेस्क्यू किया था. फिलहाल सुनीता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी देखें : देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का पर्व, पीएम मोदी ने दी बधाई
हेल्पर सुनीता ने सीमा पात्रा पर लगाएं थें आरोप
बता दें कि एक वीडियो वायरल (Viral video) हुआ था, जिसमें पीड़ित सुनीता ने आरोप लगाया था कि सीमा पात्रा उसे क्रूर यातनाएं देती है. उसे गर्म तवे और डंडों से पीटा जाता है. उसके दांत भी तोड़ दिए गए हैं. इसके अलावा भी तरह-तरह यातनाएं दी गई, लेकिन उसे नहीं पता कि उसकी गलती क्या है. वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारे में बवाल मच गया. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद राज्यपाल (Governer of jharkhand) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही और पुलिस एक्शन में आई.
बेटे ने किया था क्रूरता का विरोध
खबरों के मुताबिक, आरोपी सीमा पात्रा के बेटे ने इस क्रूरता का विरोध किया था और पुलिस तक सूचना पहुंचाने में मदद कर पीड़िता को रेस्क्यू कराया था. ये भी खबर है कि बेटे के विरोध पर सीमा पात्रा ने उसे भी मनोरोगी घोषित करने की कोशिश की और रांची के मानसिक अस्पताल में भर्ती करा दिया. लेकिन, जब सुनीता के टॉर्चर की खबरें मीडिया में आ गई तो सीमा ने अपने बेटे को अस्पताल से रिलीज करवा लिया है.