Kolkata: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के पास एक बम जैसी चीज मिली है. इस सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है. मौके पर खोजी कुत्ते को लगाया गया है. बम निरोधक दस्ता भी आसपास के इलाके की छानबीन कर रहा है. सड़कों , पेड़- पौधों, छोटी छोटी जगहों की तलाशी ली जा रही है
आपको बता दें कि चुनाव बाद हिंसा को देखते हुए बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग समिति हालात का जायजा लेने और आगे की रिपोर्ट देने के लिए कोलकाता पहुंच गयी है