स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को पुडुचेरी (Puducherry) में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (25th National Youth Festival) का उद्घाटन करेंगे. कोरोना महामारी के कारण ये महोत्सव 12 और 13 जनवरी को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा.
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को पूरे भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्देश्य भारत के युवाओं की सोच को आकार देना और उन्हें "राष्ट्र निर्माण के लिए एक संयुक्त शक्ति" में बदलना है. पीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा कि "इसका उद्देश्य भारत की अलग-अलग संस्कृतियों को एक साथ लाना और उन्हें 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के एक सूत्र में जोड़ना है."
बता दें कि 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के इसके अलावा, पीएम यहां एक प्रौद्योगिकी केंद्र और ओपन एयर थिएटर के साथ एक सभागार का भी उद्घाटन करेंगे.