Swarna Mandir: पीएम मोदी (PM Modi) की तोहफे में मिली चीजों की नीलामी एक विवाद में घरती नजर आ रही है. दरअस, पीएम को तोहफे में मिले स्वर्ण मंदिर (Swarna Mandir) के मॉडल की नीलामी पर अकाली दल ने नाराजगी जताई है.
अकाली दल का कहना है कि पीएम को अगर इस तोहफे को नहीं रखना है तो इसे शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधन समिति को वापस कर दिया जाए.
अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर के मॉडल की नीलामी पर बुधवार को दुख जाहिर करते हुए कहा कि यह अपमानजनक है.
बादल ने कहा है अकाल पुरख और गुरु साहिबों के उपहार और आशीर्वाद के पवित्र प्रतीक को नीलाम करना घोर अपमानजनक है.
बता दें पंजाब के अमृतसर में स्थित प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का मॉडल पीएम मोदी को तोहफा में मिला था. जिससे अब केंद्र सरकार नीलाम करने की योजना बना रही है.