Swati Maliwal case: स्वाति मालीवाल मामले में आरोपी बिभव कुमार को कोर्ट से राहत नहीं मिली है तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सीएम केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की पुलिस कस्टडी शुक्रवार को खत्म हो रही थी.
इसको देखते हुए कोर्ट में उन्हें पेश किया गया था. स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने के आरोप में तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 28 मई को 3 दिन के लिए बढ़ा दी थी
आपको बता दें कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि सीएम केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव को गिरफ्तार किया था.