आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित कंप्लेंट दी है. ये जानकारी न्यूज़ एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से दी है.गुरुवार को ही आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के घर दोपहर दिल्ली पुलिस अचानक पहुंची.
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि बिभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके मारपीट की थी. इसी मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और लोकल पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के घर उनका बयान दर्ज करने पहुंची है. इस दौरान एडिशनल डीसीपी नार्थ भी मौजूद है. वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पीए बिभव कुमार को समन जारी किया है.