तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बीजेपी (BJP) को करारा झटका लगा है. चेन्नई पश्चिम (Chennai west) में बीजेपी आईटी विंग (bjp it) के 13 पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ये लोग बीजेपी की सहयोगी AIADMK में शामिल हो रहे हैं.
इस्तीफा देनेवाले बीजेपी आईटी विंग के जिलाध्यक्ष अनबरासन का कहना है कि 'मैंने सालों तक बीजेपी के लिए काम किया है. लोग जानते हैं कि मैंने कभी किसी पद की उम्मीद नहीं की.
पिछले कुछ दिनों से पार्टी में असामान्य स्थिति को देखते हुए मैंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है. बयान पर 10 आईटी विंग के जिला सचिवों और 2 आईटी विंग के जिला उप सचिवों के हस्ताक्षर हैं.
इस्तीफे के बाद तमिलनाडु की राजनीति में बीजेपी और एआईएडीएमके (AIADMK) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि यह इस बात को दर्शाता है कि तमिलनाडु में बीजेपी आगे बढ़ रही है, वहीं एआईएडीएमके ने पलटवार करते हुए कहा कि 2021 में बीजेपी की जीत एआईएडीएमके की वजह से हुई, क्योंकि इससे पहले बीजेपी को नोटा (NOTA) से भी कम वोट मिले थे.