Tamil Nadu: तमिलनाडु के अराकोणम में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां क्रेन (crane accident) का एक हिस्सा टूटकर गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे है. ये हादसा तब हुआ, जब मंदिर (Temple) में अम्मन उत्सव का आयोजन चल रहा था और बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, जिसमें क्रेन को जमीन पर गिरते देखा जा सकता है, इसमें लोग लटके हुए हैं. क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से मंदिर में लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आ रहे है. फिलहाल घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में बादलों का डेरा...केरल में पारा पहुंचा 35 डिग्री पर
वहीं पुलिस का कहना है कि मंदिर के पास क्रेन के इस्तेमाल की कोई इजाजत नहीं ली गई थी. फिलहाल क्रेन चालक को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर के चारों ओर चक्कर लगवाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा था.