Tamil Nadu: तमिलनाडु में एक 18 महीने की बच्ची की मौत सांप के डसने से (snake bite death) हो गई. दरअसल, इलाके में पक्की सड़क नहीं है, पेड़ पौधों और झाड़ियों से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है. इलाके में एम्बुलेंस (ambulance) के आने जाने में दिक्कत होती है और अस्पताल (hospital) पहुंचने में देरी की वजह से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : MP Elections 2023 News: राहुल गांधी के बयान के बाद CM शिवराज का पलटवार, बताया BJP को कितनी सीटें मिलेंगी?
दरअसल, तमिलनाडु के वेल्लोर जिले (Vellore) में एक बच्ची को सांप ने डंस लिया था. जिसके बाद परिवार वालों ने बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन खराब रास्ते की वजह से एम्बुलेंस ने बच्ची और उसके परिजनों को आधे रास्ते में ही छोड़ दिया था.
एम्बुलेंस के आधे रास्ते में ही छोड़ने के बाद मां ने अपनी बेटी करीब 6 किलोमीटर तक गोद में लेकर अस्पताल का रास्ता तय किया. लेकिन खराब सड़क होने की वजह से अस्पताल पंहुचने में काफी देरी हो गई और देरी से अस्पताल पहुंचने का वजह से बच्ची को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
NDTV की खबर के मुताबिक वेल्लोर के कलेक्टर ने बताया कि तलहटी में एक मिनी एम्बुलेंस उपलब्ध थी और अगर परिवार ने आशा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया होता, तो बच्चे का प्राथमिक उपचार किया जा सकता था.