चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS के लीक होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) से भी इसी तरह का मामला सामने आया है. मदुरै के एक प्राइवेट कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली लड़की अपने साथ रह रही दूसरी लड़कियों की वीडियो और फोटो अपने दोस्त को भेजती थी. पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा के फोन से कई लड़कियों के वीडियो और फोटो मिले हैं.
दरअसल, आज तक की खबर के मुताबिक मदुरै के एक प्राइवेट कॉलेज में एक लड़की बीएड की छात्रा है. बीएड की ये छात्रा अन्नानगर इलाके में स्थित लड़कियों के एक हॉस्टल में रहती है. आरोप है कि ये छात्रा हॉस्टल में रहने वाली अन्य लड़कियों की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो चोरी छुपके रिकार्ड कर अपने दोस्त को भेजती थी. जानकारी के मुताबिक छात्रा की इस पूरी गतिविधियों पर हॉस्टल की एक लड़की को शक हो गया. उसने इसकी जानकारी हॉस्टल की वार्डन को दी. लड़की की शिकायत पर एक्टिव मोड में आई हॉस्टल की वार्डन ने छात्रा का फोन लेकर चेक करना शुरू किया, जिसके बाद वार्डन ने छात्रा के फोन में जो देखा वह चौंकाने वाला था. छात्रा के फोन में लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो पड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress: राजस्थान का अगला सीएम कौन? विधायकों की बैठक में आज हो सकता है तय
हॉस्टल की वार्डन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा ने ये वीडियो और आपत्तिजनक फोटो अपने दोस्त अशोक को भेजी थी. 31 साल का अशोक क्लीनिक चलाता है. बताया जाता है कि अशोक की तीन साल पहले ही शादी हो चुकी है. छात्रा ने पूछताछ में बताया कि वह उसे हॉस्टल की लड़कियों की नहाते और कपड़े बदलते समय वीडियो और फोटो शूट कर खुद को भेजने का दबाव बना रहा था. पुलिस ने आरोपी छात्रा के साथ ही उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के मदुरै में RSS मेंबर के घर एक अज्ञात व्यक्ति ने फेंके पेट्रोल बम, पुलिस ने किया मामला दर्ज