Tamil Nadu: तमिलनाडु से एक दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आया है. यहां के तेज रफ्तार एसयूवी ने मोपेड को टक्कर मार दी. अफसोसनाक बात यह है कि इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना तमिलनाडु के विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई की है.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 10 अप्रैल की ब्रेकिंग न्यूज़
मदुरै जिले के एसपी अरविंद ने बताया, "यह घटना तब हुई जब विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक तेज रफ्तार एसयूवी एक मोपेड से टकरा गई." अधिकारी ने आगे बताया कि पांच मृतकों में से चार एक ही परिवार के थे और मदुरै के विलापुरम इलाके के रहने वाले थे.