Tamilnadu: तमिलनाडु में पुडुकोट्टई जिले के वेंगईवयल गांव में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचीं डीएम और एसपी (DM-SP) ने दलितों (Dalits)को मंदिर में प्रवेश दिलाया, और सदियों से चली आ रही इस रोक को तोड़ दिया. साथ ही इसका विरोध करने वालों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट (Atrocities act) के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: पत्नी के शराब पीने-गुटखा खाने से परेशान पति ने मांगा तलाक, HC ने मानी अर्जी, कहा-ये क्रूरता
ये पूरा मामला तब सामने आया जब हाल ही में दलित बिरादरी के तीन बच्चों की तबीयत दूषित पानी पीने से बिगड़ी. जिसका कारण वहां पानी की सप्लाई के लिए उपलब्ध एकमात्र टंकी में मानव मल मिलने को बताया गया. जिसके बाद टंकी की सफाई की गई और स्वास्थ्य जांच के लिए एक शिविर लगाया गया. जहां डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी और इसी दौरान मंदिर में दलितो की एंट्री पर बैन की बात खुली.