बैतूल (Betul)में मंगलवार की शाम से बोरवेल (borewell)गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया. लेकिन तन्मय ने दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि रात ढाई बजे एनडीआरएफ(NDRF)की टीम ने शव बाहर निकाला. 6 दिसम्बर की शाम तन्मय बोरवेल में गिरा था.
ये भी देखे:हिमाचल के CM का कांग्रेस हाईकमान करेगा फैसला, नहीं बन पाई सहमति
55 फीट की गहराई में फंस गया था मासूम
दरअसल, मामला आठनेर (Athner)थाना क्षेत्र के ग्राम मांडवी में मंगलवार शाम का है. संजय साहू (sanjay sahu) नाम के शख्स का 8 साल का बेटा तन्मय अपने ही खेत में खेल रहा था, जब 400 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया. बच्चे के परिजनों ने बताया कि खेत में हाल ही में बोरवेल की खुदाई का काम कराया गया था. जिला प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वहां तत्काल रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और पता चला कि तन्मय करीब 55 फीट की गहराई में फंस गया. जिसके बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operations)जारी किया गया जो शुक्रवार देर रात खत्म हुआ लेकिन तन्यम को बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़े:जयंतीभाई हैं गुजरात के सबसे अमीर विधायक, संपत्ति सुनकर उड़ जाएंगे होश