जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट में धमाके ( Blast in Tata Steel’s Jamshedpur plant ) की खबर है. शनिवार सुबह हुए ब्लास्ट में दो कर्मचारी घायल हुए हैं. कोक प्लांट ( Coke plant ) में धमाके के बाद आग भी लग गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि धमाके के बाद, फायर ब्रिगेड की कुछ गाड़ियां मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर कोक प्लांट में बैट्री 6 की फाउल गैस लाइन में ब्लास्ट हुआ. इस वक्त बैट्री 6 काम नहीं कर रही है और इसे हटाया जा रहा है.
घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ब्लास्ट वाले स्थल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दो कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुए हैं. एक कर्मचारी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उनकी स्थिति भी सामान्य है.
टाटा स्टील में पहले भी हुए हैं धमाके
इससे पहले 18 जनवरी 2021 को भी टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में छोटा धमाका हुआ था. तब उस हादसे में 2 वर्कर घायल हुए थे. इससे पहले नवंबर 2013 को हुए ब्लास्ट में 11 वर्कर घायल हो गए थे.