News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
1- टाटा के हवाले 'महाराजा', PM मोदी से मुलाकात के बाद ऐलान
देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया ने 69 साल बाद संस्थापक टाटा समूह में आधिकारिक रूप से वापसी की. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद चंद्रशेखरन एयर इंडिया के हेडक्वार्टर गए, जहां हैंडओवर की औपचारिकता प्रकिया पूरी हुई. सरकार ने बीडींग प्रक्रिया के बाद आठ अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को Talace प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था. यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सब्सिडियरी इकाई है.
2-सपा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 59 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किन्हें मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 56 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. नई सूची में दस मुस्लिम और इतने ही यादवों को टिकट दिया गया है. हाल ही में बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान को भी सपा ने इस बार घोसी से उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं लालजी वर्मा, रामअचल राजभर, दारा सिंह चौहान, रमाकांत यादव आदि को उनकी परंपरागत सीटों से उतारा गया है. एक दिन पहले ही सपा ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.
3-राहुल पंजाब के दौरे पर नहीं दिखे मनीष तिवारी समेत 5 सांसद, कांग्रेस में फूट के कयास
गुरुवार को राहुल गांधी के पंजाब दौरे में कांग्रेस बंटी हुई नजर आई. कांग्रेस के 5 सांसदों ने राहुल के दौरे का बायकॉट किया. इनमें मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, जसबीर डिम्पा, मोहम्मद सिद्दीकी और परनीक कौर शामिल हैं. हालांकि कांग्रेस की ओर से सांसदों के बायकॉट की खबरों को खारिज किया गया है. पार्टी के सांसद जसबीर सिंह गिल ने ट्वीट कर कहा कि इस इवेंट में सिर्फ 117 कांग्रेस प्रत्याशियों को ही बुलाया गया था, सांसदों को आमंत्रण ही नहीं था.
4-अरुणाचल का लापता किशोर भारत लौटा, किरेन रिजिजू ने दी गुड न्यूज
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के लापता किशोर मिराम तारोन के भारत लौटने की गुड न्यूज दी. 19 साल के मिराम तारोन कोचीनी सेना ने भारत को लौटा दिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक मिराम तारोम को एलएसी के नजदीक किबीथू के पास वाचा में सौंपा गया.
5-स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, कितने लोगों को लग चुकी है कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज
देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर गुरुवार को बड़ा अपडेट सामने आया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश में अब तक 95 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक और 74 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की दूसरी खुराक लग चुकी है. उन्होंने ये भी बताया कि देश की 97 लाख से ज्यादा की आबादी को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है. गुरुवार की रोज प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ये जानकारी दी.
6- हामिद अंसारी का विवादित बयान, बोले- भारत में बढ़ रही असहिष्णुता
यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा हाल के वर्षों में देश में नागरिक राष्ट्रवाद को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से बदलने की कोशिशें हो रही हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति ने ये भी कहा कि धार्मिक बहुमत को राजनीकि एकाधिकार के रूप में पेश करके मजहब के आधार पर असहिष्णुता को हवा दी जा रही है. हामिद अंसारी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर वॉशिंगटन में आयोजित वर्चुअल इवेंट को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
7-दिल्ली में खत्म हुआ वीकेंड कर्फ्यू , जानें क्या रहेगा खुलेगा और क्या होगा बंद?
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में ये फैसला लिया गया. हालांकि राज्य में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. दिल्ली में ऑड-ईवन तरीके से दुकान खुलने का फैसला भी खत्म कर दिया गया है. दिल्ली में अब रेस्टोरेन्ट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे. दिल्ली के सरकारी दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. हालांकि, शिक्षण संस्थान और स्कूल अभी बंद रहेंगे.
8-दिल्ली में गैंगरेप के बाद युवती के बाल काटे, कालिख पोतकर गलियों में घुमाया
दिल्ली के कस्तूरबा नगर में 20 साल की युवती का गैंगरेप करने के बाद उसे सड़क पर बेइज्जत किया गया. भीड़ ने उसे गंजा कर दिया और उसके चप्पलों की माला पहनाकर गलियों पर घुमाया गया. इस दौरान उसके साथ जमकर बदसलूकी गई.उसके चेहरे पर कालिख पोती गई और उसके खिलाफ अपशब्द कहे गए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की है। महिला के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ के आरोप में चार महिलाओं को ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
9-भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, इन्हें टीम में मिली जगह
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दो साल बाद तेज गेंदबाज केमार रोच की टीम में वापसी हुई है, जबकि ब्रैंडन किंग और एनक्रुमा बोनर को भी टीम में जगह दी गई है.
10-मौनी रॉय और सूरज नंबियार ने की शादी, देखें तस्वीरे
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों ने साउथ गोवा में मलयाली रीति-रिवाजों के साथ शादी की. मौनी की शादी की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. मौनी अपनी शादी में बंगाली स्टाइल में 'पट्टू' साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं, सूरज ने क्रीम कलर का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहना.