Mumbai Teacher Lift Death News : मुंबई (Mumbai) के मलाड (Malad) इलाके से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक टीचर (Teacher) की लिफ्ट (Lift) में फंसने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला टीचर क्लास खत्म कर स्टाफ रूम की ओर जा रही थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल टीचर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: DA Hike Updates: सरकारी कर्मचारियों की दशहरा से पहले मनेगी दिवाली, डबल तोहफा दे सकती है सरकार
पूरा मामला उत्तरी मुंबई के उपनगर मलाड के एक प्राइवेट स्कूल (Private School) का है. खबर के मुताबिक जेनेल फर्नांडीस नाम की यह टीचर दोपहर करीब एक बजे छठी मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट का इंतजार कर रही थी. लिफ्ट में घुसने के साथ ही उन्होंने बटन दबा दिया. लेकिन इस दौरान उनका एक पैर बाहर ही रह गया. उधर दरवाजा बंद होने से पहले ही लिफ्ट चलने लगी. जिससे वो लिफ्ट में फंसी रह गई. हालांकि वहां मौजद स्टाफ ने लिफ्ट को बंद कर टीचर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक टीचर गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Accident: हजारीबाग में रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरी बस, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
टीचर को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस (Police) ने पूरे मामले में आकस्मिक मौत का केस दर्ज कर लिफ्ट के मेंटेनेंस समेत तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है.
1. लिफ्ट में चढ़ते वक्त कभी भी जल्दबाजी नहीं करें. लिफ्ट में चढ़ने के बाद ही दरवाजा बंद होने का बटन दबाएं. हालांकि अधिकांश लिफ्ट में दरवाजा बंद होने की ऑटोमेटिक व्यवस्था होती है. ऐसे में लिफ्ट में फंसने की संभावना बढ़ जाती है.
2. लिफ्ट में कभी भी उसकी क्षमता से ज्यादा लोग नहीं चढ़ने चाहिए. ऐसे में अगर आपको लगता है कि लिफ्ट में ज्यादा लोग चढ़े हैं, तो आप उसमें से निकल जाएं.
3. लिफ्ट में फंसने पर घबराने की बजाय धैर्य से काम लें. उसमें लगे इमरजेंसी अलार्म का बटन दबाएं और हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें.
4. कभी-कभी लिफ्ट नीचे जाने लगता है. ऐसी स्थिति में आप कोने में खोड़े हो जाएं. लिफ्ट में पकड़ने की कोई चीज दिखे तो उसे कस कर पकड़ लें.
5. कभी लिफ्ट में आते-जाते वक्त बिजली चली जाती है तो बिल्कुल भी नहीं घबराएं. घैर्य रखें, क्योंकि जनरेटर के शुरू होने के बाद लिफ्ट फिर से चलने लगेगी.