बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ( Tejpratap Yadav ) एक बार फिर खबरों में हैं. तेजप्रताप, खुद के खिलाफ हो रही साजिशों को नाकाम करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर में रहने चले आए हैं. वह रात में यहीं सोए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजप्रताप यादव का मानना है कि उनके खिलाफ जितनी भी साजिशें हो रही हैं, उसकी प्लानिंग राबड़ी के आवास से ही हो रही है. राबड़ी के आवास पर ही पिछले दिनों इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ था जिसमें खुद सीएम नीतीश भी पहुंचे थे.
आरजेडी युवा के महानगर अध्यक्ष ने तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया कि इसी इफ्तार में तेजप्रताप ने उनकी पिटाई की. इसपर तेजप्रताप ने पार्टी के कई नेताओं पर साजिश करने का आरोप लगाया, जिसके तार कहीं न कहीं उनके भाई तेजस्वी से भी जुड़ते दिखाई दिए.
10 सर्कुलर रोड नया ठिकाना
तेजप्रताप यादव ने अपने स्टैंड रोड स्थित विधायक आवास को खाली कर नया ठिकाना 10 सर्कुलर रोड को बनाया है. इसी आवास में उनपर आरजेडी नेता रामराज यादव ने मारपीट करने का आरोप लगाया था.
इसी आवास में तेजप्रताप यादव के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ रहते हैं. उन्हें भी पोलो रोड में बंगला मिला हुआ, जिसमें अक्सर लालू भी ठहरते हैं.