बिहार (Bihar) में रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC का पेपर लीक होने के बाद अब इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमलावर है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
BPSC का नाम बदलकर 'लीक आयोग' कर दिया जाए - तेजस्वी
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीपीएससी में गड़बड़ी हुई है, यह कोई अच्छी खबर नहीं है. कल की घटना के बाद कुछ भी कहने को बचा नहीं है. अब समय गया है कि लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर 'लीक आयोग' कर दिया जाए. परीक्षाएं शायद ही समय पर होती हैं और जब ये आयोजित कराई जाती हैं, तो और देरी अनियमितताओं के नाम पर होती है.
बाइट तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार ने दिया दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BPSC के पेपर लीक (Paper Leak) में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हमने मामले में तत्काल कार्रवाई की. पेपर कहां और कैसे लीक हुआ, इसकी जांच की जा रही है. पूछताछ शुरू हो गई है. पुलिस जांच कर रही है. मैंने उनसे इसे तेज करने को कहा है. इसमें शामिल पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढें: चंदौली में पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश, बोले- HC के जज की देखरेख में जांच हो
परीक्षा होने से पहले ही प्रश्नपत्र हुआ था वायरल
गौरतलब है कि रविवार दोपहर परीक्षा होने से कुछ मिनट पहले ही प्रश्नपत्र के 'स्क्रीनशॉट' सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हालांकि, आयोग ने रविवार शाम को प्रश्न पत्र 'लीक' होने की घटना के बारे में संतुष्ट होने के बाद परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी. उधर, साइबर सेल से पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है.