Telangana Accident: तेलंगाना के निजामसागर (Nizamsagar) में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत (Death) हो गई है, जबकि 17 घायल (Injured) है. बताया जा रहा है कि निजामसागर के हसनपल्ली गेट पर एक लॉरी और ऑटो ट्रॉली की टक्कर से ये दर्दनाक हादसा हुआ.
ऑटो ट्रॉली येलारेड्डी में एक समारोह में भाग लेकर लौट रही थी...जिसमें सवार लोग इस हादसे का शिकार हुए. कामारेड्डी जिले के एसपी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि, आरोपी लॉरी ड्राइवर की पहचान हो गई है और मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
पीएम ने जताया शोक
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi)ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारो को दो-दो लाख रुपये की मदद राशि की घोषणा की है.