Telangana: तेलंगाना के मुत्याला धारा झरने के पास 42 पर्यटक फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने के लिए NDRF की टीम जुटी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पर्यटक बुधवार को राज्य के सबसे ऊंचे झरने मुथ्याला धारा को देखने के लिए पहुंचे थे लेकिन पानी का प्रवाह अचानक तेज होने की वजह से वहां फंस गए.
वो लोग झरने को पार नहीं कर सके . बचाव कार्य देख रहे अधिकारी के मुताबिक हमने पर्यटकों से फोन पर बात की है और उन्हें झरने से दूर रहने और मोबाइल की बैटरी बचाए रखने का आग्रह किया है ताकि बात हो सके.
No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव में कब-कब गिरी देश की सरकार, जानें- इतिहास
आपको बता दें कि तेलंगाना में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है