Telangana Congress Leader Killed Wife: तेलंगाना में पत्नी की हत्या (Murder) करने के आरोप में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता (Congress Leader) को गिरफ्तार (arrested) किया गया है. आरोपी की करीब 15 महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी 14 जुलाई को अपनी पत्नी को सिर में चोट लगने का हवाला देकर शहर के एक निजी अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
हालांकि पोस्टमार्टम के मुताबिक महिला के साथ मारपीट की गई थी. उसके सिर और शरीर पर मारपीट से लगी चोट के निशान थे. जिसके बाद पुलिस ने वल्लभ रेड्डी को 26 जुलाई को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सारी सच्चाई बता दी.
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बताया कि 14 जुलाई को घर में दंपति के बीच हाथापाई हुई और अचानक क्रोध में आकर वल्लभ रेड्डी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर हमला किया और उसका सिर दीवार और दरवाजे की चौखट पर दे मारा. जिसके बाद महिला बेहोश होकर गिर पड़ी और सिर में चोट लगने के कारण उसके पति ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें: 10 साल की बच्ची से गैंगरेप के आरोपियों के घर चला मामा का बुलडोजर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला के पेट में अंदरूनी चोटें भी आई थीं. पुलिस ने इसके आधार पर आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद फर्श और अन्य स्थानों से खून साफ किया था.