Telangana Student Suicide: हैदराबाद में प्रवल्लिका नाम की एक छात्रा के आत्महत्या करने पर सैकड़ों छात्र सड़कों पर आ गए. दरअसल छात्रा लगातार परीक्षा कैंसिल होने से परेशान थी. वो हैदराबाद में रहकर सरकारी नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
छात्रा के सुसाइड से दुखी हजारों स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा और वो सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर आ गए. छात्रों ने हॉस्टल की तरफ जानेवाले रास्ते पर जाम लगाया जिसके बाद पुलिस छात्रों को समझाने पहुंची.
इनलोगों ने पुलिस को हॉस्टल तक नहीं पहुंचने दिया. छात्रों ने पुलिस से मांग की कि वो सरकार से इस बात के लिए आ्श्वासन दिलवाए कि प्रतियोगी परीक्षा तय समय पर करवाए. प्रदर्शन करनेवालों में बीजेपी के राज्यसभा सांसद के लक्षमण भी मौजूद रहे उन्होने केसीआर सरकार पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया
Howrah fire: हावड़ा के गोदाम में लगी भीषण आग, उठा जबरदस्त धूएं का गुबार- देखिए Video