देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी जारी है. हाल ही में बीते बुधवार को दिल्ली के मंगेशपुर इलाके से खबर आई कि वहां तापमान लगभग 53 डिग्री दर्ज किया है. जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए. अब मौसम विभाग की तरफ से मंगेशपुर के तापमान पर सफाई दी गई है.उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में असामान्य रूप से उच्च रीडिंग के बाद, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तापमान सेंसर की जांच की. जांच के बाद ये जानकारी दी गयी कि 'जांच में पता चला कि सेंसर में 3°C की गड़बड़ी थी'. आपको बता दें कि जब रिकॉर्ड तापमान की खबर आई तो केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "यह अभी तक आधिकारिक नहीं है.दिल्ली में 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान की संभावना बहुत कम है.आईएमडी में हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को समाचार रिपोर्ट को सत्यापित करने के लिए कहा गया है.आधिकारिक स्थिति बताई जाएगी " जल्द ही."