दिल्ली में आसमान से आग बरस रही है और राजधानी लू से भट्टी बन गई है. दिल्ली के Safdarjung Observatory में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो नॉर्मल से चार डिग्री ज्यादा है. रविवार को नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया और ये सबसे गर्म क्षेत्र दर्ज हुआ. दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विभाग ने बढ़ाई चिंता
मौसम विभाग के अनुमान ने भी दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. IMD ने इस हफ्ते कई हिस्सों में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बात कही गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के साथ ही बच्चों, बुजुर्गों या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों को अधिक देखभाल सुनिश्चित करने की बात कही है.
ये पढ़े- Lok sabha election: बिहार में 300 पार पर आर-पार, जेडीयू ने दिया आरजेडी को जवाब