गोवा में मडगांव कस्बे के समीप एक गांव में कुछ लोगों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने और दूसरे समूह द्वारा आपत्ति जताए जाने से इलाके में तनाव की खबर है. पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि रविवार को साओ जोस डी एरियाल गांव में शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसके बाद दो समूहों के बीच विवाद हुआ. पुलिस सुपरिटेंडेंट सुनीता सावंत ने बताया, ''हालात काबू में हैं और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.''
गोवा के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फलदेसाई ने रविवार को गांव का दौरा करने के बाद कहा कि मूर्ति एक प्राइवेट लैंड पर स्थापित की गई थी और स्थानीय पंचायत से सभी तरह की अनुमति लेकर उपजिलाधिकारी को सूचित किया गया था. उन्होंने बताया, ''छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए... कुछ राजनीतिक ताकतें स्थानीय लोगों को प्रतिमा की स्थापना के खिलाफ भड़का रही हैं.''
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता सेवियो रोड्रिग्स ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, ''एक भारतीय ईसाई होने के नाते मेरे मन में हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए छत्रपति शिवाजी के योगदान के प्रति बेहद सम्मान है। मुझे निराशा है कि गोवा में कुछ लोग सांप्रदायिक राजनीति करने के मकसद से, हमारी मातृभूमि की रक्षा में शिवाजी के बलिदान को कमतर आंकते हैं.''