जम्मू-कश्मीर (J&K) में राजौरी (Rajauri) के एक गांव में ग्राम रक्षा समूह के एक सदस्य (armed civilian) ने खुलेआम फायरिंग करनी शुरू कर दी. दरअसल शख्स को लोगों को चीखें सुनाई दे रही थी जिसकी वजह से उसे आतंकी हमले का शक हुआ. हालांकि बाद में पता चला कि उसके पड़ोसी के घर (neighbour's house) में आग लग (catches fire) गई थी जिससे घबराकर परिवारवाले चिल्ला रहे थे.
Indigo Flight: BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने खोला था विमान का इमरजेंसी एग्जिट गेट?
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के द्रामन गांव में विजय सिंह के घर में आग लग गई थी. इसे आतंकी अटैक मानकर ग्रामीण रक्षा समूह के एक सदस्य ने हवा में फायरिंग कर दी. घटना के संज्ञान में आते ही सुरक्षा बलों की टीमें गांव पहुंची, जांच में घटना की सही वजह का पता चला.