Terrorist arrested in Bengaluru: बेंगलुरु (Bengaluru) को दहलाने की योजना बना रहे पांच आतंकियों को गिरफ्तार (Five terrorist arrested) किया गया है. सेंट्रल क्राइम ब्रांच (Central Crime Branch) ने केंद्रीय खुफिया विभाग के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन के द्वारा इन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोट सामग्री बरामद की गयी है. इनकी पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है.
फिलहाल दोनों विभाग सभी आतंकियों से गहन पूछताछ कर रही है. खुफिया विभाग को शक है कि इन आतंकियों के साथ 5 और आतंकी जुड़े हुए हैं. आतंकवादियों के पास से चार वॉकी-टॉकी, सात देसी पिस्तौल, 42 जिंदा गोलियां, दो खंजर, दो सैटेलाइट फोन और चार ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि सभी 5 संदिग्ध आतंकी बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. जांच एजेंसी को शक है कि इन संदिग्धों ने बेंगलुरु में विस्फोट करने की योजना बनाई थी. ये सभी 2017 में हत्या के एक मामले में परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद थे.
पूछताछ में ये भी सामने आया है कि उनकी एक टीम विस्फोट की योजना बना रही थी. ये 10 से अधिक लोग है और दो टीम में काम कर रहे है. केंद्रीय खुफिया विभाग (CCB) को इसके बारे में जानकारी मिली और तुरंत कार्रवाई कर के विस्फोट से पहले ही एक टीम को गिरफतार कर लिया है. टीम दूसरे आतंकियों को पकडने के लिए पूछताछ कर रही है