Thane Fire: आग ही आग...धुएं का गुबार...मचा हाहाकार...भयानक आग की ये तस्वीरें आई है महाराष्ट्र के ठाणे से. जहां डोंबिवली इलाके में मौजूद एक स्क्रैप के गोदाम में आग ने तांडव मचाया. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए मशक्कत करती नजर आई. लेकिन आग किसी के काबू में नहीं आई. इस गोदाम में कपड़े के लत्ते, प्लास्टिक की बोतलें, बैग, लकड़ी का सामान बड़ी मात्रा में था, इसलिए आग ने पल भर में हाहाकारी रूप ले लिया.
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात से आठ गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. पानी के टैंकर भी बुलाए गए और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें: Noida: पार्किंग संचालक ने बुजुर्ग दंपति को उनकी कार समेत क्रेन से उठाया