Thane Fire: जहां तक नजर जाए...वहां तक आग ही आग...आग की ये हाहाकारी वीडियो आई है महाराष्ट्र के ठाणे से. जहां देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. ख़बर के मुताबिक, भिवंडी के वलपाडा एरिया में आग ने अपना तांडव दिखाया. आग कितनी भयानक है उसका अंदाजा आप इसकी लपटों से ही लगा सकते हैं.
पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची आग
लेकिन इस बीच गनीमत की बात ये कि आग सड़क पार मौजूद पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची. एहतियात के तौर पर पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
फायर ब्रिगेड के भी छूटे पसीने
आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम के भी पसीने छूट गया. आग ने कुछ भी नहीं छोड़ा. जो भी आग की चपेट में आया...जलकर राख हो गया. आग लगने की इस घटना से लाखों का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: General Election: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भिड़े TMC और BJP के कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज